सध्या प्रथम सत्र परीक्षा 2023 चालू आहेत विद्यार्थी मित्रांना मागील प्रश्नपत्रिकांची गरज असते. आम्ही येथे इयत्ता पाचवी चा नमुना पेपर देण्याचा प्रयत्न केला आहे. हा पेपर अभ्यासून आपण आपली परीक्षा सोप्या पद्धतीने देऊ शकता. 
First Session Exam 2023-24 Subject- Hindi
प्रथम सत्र परीक्षा 2023-24 विषय-हिंदी
कक्षा- 5 वी
समय - 2.00 घंटे

प्रश्न 1. अ) रिक्त स्थानो के पूर्ती करो। (सिर्फ 3) गुण 3
1) हमेशा सबको....... देने की, है मैंने मन में ठानी।
2) बुआ जी हमें ...... रोचक कहानियाँ सुनाती हैं।
3) सड़क........ को एक-दूसरे से जोड़ना चाहती हैं।
4) .......गाती बूँदे, धरती पर हैं आती बूंदें।
5) चयनवाले दिन......... की ओर जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही राजदबार नवयुवकों की भीड़ लग गई थी।

ब) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में लिखिए । (सिर्फ ३)

१) लगोरी खेल कितने दलों के बीच खेला जाता है ?

२) म्याऊँ म्याऊँ करने वाला कौनसा प्राणी है ?

३) बूँदे कहाँ-कहाँ हरियाली फैलाती है ?

४) बैलगाड़ीवाला बृद्ध कौन था ?

५) पेटूराम ने कितने केले मँगवाए ?

क) व्याकरण

प) निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए। (सिर्फ 9)

१.) प्रसन्न

२) शीतल-

३) समीप

फ) वचन बदलकर लिखिए । (सिर्फ - १)

१) पेटी-

२) पपीता

२) बच्चे

व) निम्नलिखित शब्द मातृभाषा में लिखिए । (सिर्फ - १)

१) पानी

२) हवाईजहाज-

३) कलम -

'भ) निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो। (सिर्फ - १)

१) हिरन -

२) सिंह

३) अध्यापक -


2. अ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर ३/४ पंक्तियों में लिखिए। (सिर्फ -३)

१) बुँदे क्या-क्या करती है ?

२) राजा मंगलसेन ने प्रसन्न होकर क्या कहा ?

३) नीम पेड़ के उपयोग लिखिए ।

४) बधाई कार्ड बनाने में कौन-कौन सी सामग्री लगती है ?

५) तीर्थयात्रा पर जाते समय रामदीन ने बेटों से क्या कहा?

प्रश्न ३. अ) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर २/३ पंक्तियों में लिखो । (सिर्फ ३) 

१) हमें किन-किन चीजों की बचत करनी चाहिए ?

२) तुम्हारे घर में कौन-कौन रहता हैं ?

३) चारों भाईयों के मन में उत्साह कब जागा ?

४) व्यायाम के फायदे लिखिए ।

५) सड़क साफ- -सुथरी कैसे रख सकते हैं ?

ब) निम्नलिखित कविता की ४/५ पंक्तियाँ लिखो ।

(१) बूंदे

२) नीम

४. निम्नलिखित विषयपर ८/१० पंक्तियों में निबंध लिखिए ।' (सिर्फ 1)

१) मेरी पाठशाला

(२) मेरा परिवार

३) मेरा प्रिय त्योहार - गणेशोत्सव